East Singhbhum News : पानी की तलाश में शहर पहुंचा हिरण कुत्तों ने दौड़ाया, ग्रामीणों ने बचाया
पानी की तलाश में शहर पहुंचा हिरण कुत्तों ने दौड़ाया, ग्रामीणों ने बचाया
By ATUL PATHAK | May 22, 2025 11:31 PM
घाटशिला. घाटशिला शहर से सटे काशिदा में गुरुवार की सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया. शहर के आवारा कुत्तों ने हिरण को दौड़ाया, तो आस पास के ग्रामीणों ने बचा लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम पहुंची. हिरण को पकड़ने के लिए विभाग के पास कोई संसाधन नहीं था. ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकड़ा गया. रस्सी से बांधकर वन विभाग अपने वाहन से हिरण को जमशेदपुर स्थित टाटा जू ले गया. हिरण को चोट लगी है. वहां उसका इलाज होगा. हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
हिरण की उम्र डेढ़ से दो वर्ष के बीच है
घाटशिला के रेंजर विमद कुमार ने बताया कि हिरण की उम्र डेढ़ से दो वर्ष के बीच है. यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस जंगल से आया है. संभावना है कि मुसाबनी या रखामाइंस के जंगल से आया हो. हिरण प्यासा था. वह पानी की तलाश में शहर की ओर आया था. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जंगल और पहाड़ों में सेंदरा अभियान चल रहा है. इस कारण वन्य प्राणी इधर-उधर अपने बचाव के लिए भटक रहे हैं. मौके पर मुखिया बनाव मुर्मू, पंसस ऊषा टुडू, गोपाल शर्मा, लंबोदर भकत, गोराचंद्र हांसदा, ऋषिकेश महतो, शुभाशीष भकत, निर्भय ठाकुर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
थक चुके हिरण को ग्रामीणों ने पानी पिलाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .