आदिवासी सांस्कृतिक कला केन्द्र भवन कुटमू लोहरदगा में आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव की अध्यक्षता में आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बैठक की गयी .
By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:24 PM
लोहरदगा
. आदिवासी सांस्कृतिक कला केन्द्र भवन कुटमू लोहरदगा में आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव की अध्यक्षता में आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बैठक की गयी . मौके पर अरविंद उरांव ने कहा कि हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन सरकार को निर्देश दिया था कि 2 महीने में पेशा कानून लागू करे, परंतु छह महीने बीत जाने के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार चुप चाप है. टीएसी ( जनजातिय परामर्शदात्री परिषद) जैसे संवैधानिक संस्था को तोड़ मरोड़ कर आदिवासियों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है. युवा नेता विश्वनाथ उरांव ने कहा कि आदिवासियों को अपने जमीन पर भी लोन नहीं मिलता है. जिसके कारण आदिवासी युवा मोरगेज लोन का फायदा नहीं उठाने पा रहे हैं. जिसके कारण आदिवासी युवा बिजनेस व्यापार नहीं कर पा रहे है. कहा कि सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाए और मोरगेज लोन लागू किया जाये.पूर्व मुखिया वीरेंद्र उरांव ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार विधानसभा से ट्राइबल सरना प्रस्ताव पारित किया है. इसलिए समिति बहुत जल्द झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल से मिलेगी और बस्तु स्थति से अवगत करायेगी. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उराँव , सतीश भगत, राजी पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत, गोसाई उराँव, विजय उराँव, विश्वनाथ भगत, विनोद भगत, मुकेश कुमार, रामजी भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है