झारखंड के इंजीनियर साहब का भौकाल : गाड़ी पर लिखवाया ‘भावी मुख्यमंत्री’, प्रशासन ने लिया ये ऐक्शन

अपनी कार पर भावी मुख्यमंत्री लिखवाने वाले गढ़वा के कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है. उनके वाहन को जब्त कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई चल रही है.

By Mithilesh Jha | March 29, 2024 7:49 PM
an image

इस चमचमाती हुई ‘थार’ के सामने खड़े हैं राजू प्रजापति. खरौंधी प्रखंड के चंदनी गांव के रहनेवाले हैं. गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बतौर कनीय अभियंता (अनुबंध पर) तैनात हैं. 15वें वित्त से होनेवाले कार्य देखते हैं. कुछ दिनों पहले ही इनका पदस्थापन प्रखंड कार्यालय में हुआ है. इस मामले में पुलिस ने ऐक्शन भी ले लिया है.

जीप के पीछे लिख रखा था – ‘प्रशासन’

फूल-माला से सजी वीआइपी नंबर (जेएच-01 एफएल 4444) वाली इनकी ‘थार’ के सामने बोर्ड पर ‘जिला प्रशासन रांची, ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी और असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, रांची’ लिखा है. वहीं, जीप के पीछे प्रशासन लिखा हुआ है. पूछे जाने पर राजू ने कहा कि गलती हो गयी है. आज ही सब हटवा देते हैं. गढ़वा में थे, तो लिखवाये थे.

कुछ दिनों पहले भवानथपुर में हुई इंजीनियर की पोस्टिंग

कनीय अभियंता राजू प्रजापति की कुछ दिन पहले ही गढ़वा जिले के भवानाथपुर में पोस्टिंग हुई है. इन्हें कहीं भी जाना हो, इसी गाड़ी से पहुंचते हैं. प्रखंड कार्यालय जाना हो या कहीं भी ड्यूटी पर जाएं, इसी वाहन से जाते हैं. इसके दोनों ओर फूल-माला लगा रहता है. कनीय अभियंता के इस वाहन के आगे ‘जिला प्रशासन रांची, ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी तथा असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार रांची’ लिखा है, तो इसके पीछे ‘प्रशासन’ लिखा है.

लोगों को होता था भ्रम- कोई बड़ा नेता आया है

फूल-माला से सजे इस वाहन को दूर से देखकर लोगों को इस बात का भ्रम हो जाता है कि कोई बड़ा नेता आ गया है. बाद में पता चलता है कि यह कोई नेता नहीं, बल्कि प्रखंड में पदस्थापित कनीय अभियंता हैं. दिलचस्प है कि प्रजापति गढ़वा जिले के ही खरौंधी प्रखंड के चंदनी गांव के रहने वाले हैं.

Also Read : गढ़वा के रमकंडा में केंद्र पहुंचने से पहले ही 3000 क्विंटल धान की हो गयी फर्जी खरीदारी, FCI के अधिकारियों व बिचौलियों की मिलीभगत पर पढ़िए ये रिपोर्ट

निकल गई इंजीनियर साहिब की सारी हेकड़ी

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू है. ‘प्रभात खबर’ में इसकी खबर छपते ही उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. ‘इंजीनियर साहब का भौकाल, गाड़ी पर लिखवाया भावी मुख्यमंत्री’ शीर्षक खबर से समाचार प्रकाशित होने के बाद जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

भवनाथपुर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

भवनाथपुर बीडीओ नंदजी राम ने भवनाथपुर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बीडीओ के आवेदन के आलोक में इंजीनियर राजू कुमार प्रजापति पर भवनाथपुर थाना में कांड संख्या 24/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इंजीनियर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं मोटर ह्विकल एक्ट की धाराएं लगाईं गईं हैं.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त, हो रही कानूनी कार्रवाई

प्रशासन ने राजू प्रजापति के वाहन (जेएच01एफएल4444) को जब्त भी कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : गढ़वा: मनरेगा की 27 योजनाओं में फर्जी डिमांड की पुष्टि, अधिकारियों ने मस्टर रोल जीरो किया

गलती हो गयी, गढ़वा में थे तो लिखवाये थे : राजू प्रजापति

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भवनाथपुर के कनीय अभियंता राजू कुमार प्रजापति हर दिन हाजिरी बनाने के लिए इस वाहन से यहां आते थे. हाजिरी बनाने के बाद वहां से चले जाते थे. हालांकि, एक दिन पहले ही जब उनसे इस संबंध में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा कि गलती हो गयी है. आज ही सब हटवा देते हैं. गढ़वा में थे, तो लिखवाये थे.

Table of Contents

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version