पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आधार सेवा उपलब्ध करायें

गढ़वा समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आधार निगरानी समिति दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी

By DEEPAK | July 11, 2025 9:43 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आधार निगरानी समिति दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में आधार नामांकन, संशोधन (अपडेशन) तथा आधार से संबंधित सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं और बैंक खातों को आधार से जोड़े जाने के कारण प्रत्येक नागरिक का आधार अपडेट रहना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. बैठक के दौरान भारत सरकार और यूआइडीएआइ द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की गयी. आधार केंद्रों की कार्यप्रणाली, स्टाफ की संख्या, उपकरणों की स्थिति और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की विस्तृत जानकारी ली गयी. विद्यालयों और पंचायत भवनों में होंगे विशेष कैंप जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में विशेष कैंप लगाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आम नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाएं नजदीक में मिलेंगी और वे योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, आइटी प्रबंधक सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में आधार सेवाओं को प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाना था, ताकि आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version