हीरोडीह थाना क्षेत्र के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित शिबूडीह के पास बीती रात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र चितरडीह गांव निवासी प्रकाश साहू के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि युवक (अब मृतक) जमुआ की ओर से अपने घर जा रहा था, तभी शिबूडीह के पास ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें