एक मृतक की हुई पहचान
घटना में जान गंवाने वालों में से एक व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा के रहने वाले उमेश कुमार दास के रूप में की गयी है, जो सीमेंट लदी ट्रक लेकर आ रहा था. वहीं, दूसरे मृत चालक की पहचान नहीं अब तक हो पायी है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी वक्त मृतक के परिजनों ने डांडीडीह के समीप सड़क जाम कर दिया. हालांकि, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के समझाने पर जाम हटा लिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मवेशियों को लेकर जा रही मालवाहक गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदे ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई मवेशी भी हादसे का शिकार हुए हैं. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ को दी.
इसे भी पढ़ें Bokaro News: झारखंड के प्रवासी मजदूर की गुजरात में संदिग्ध मौत, शव वापस आने पर रो पड़ा पूरा गांव
पुलिस ने शवों को बाहर निकाला
मामले की जानकारी मिलते ही ताराटांड थाना प्रभारी चिरंजीवी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों चालकों का शव बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही मृत पशुओं को भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
Naxalbari Week Alert: झारखंड में नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह पर अलर्ट, एटीएस को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
Shravani Mela: ‘बोल बम’ की गूंज और आस्था का सैलाब, जानिये देवघर में क्यों लगता है भव्य श्रावणी मेला
Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत