बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव की रहनेवाली पूजा कुमारी आरके महिला कॉलेज की बीए सेमेस्टर वन की छात्रा है. उसकी शादी नौ मई शुक्रवार को गिरिडीह के धरियाडीह निवासी विकास यादव से तय हुई. पूरी रात शादी की रस्म चलती रही. शनिवार की सुबह वह परीक्षा देने केंद्र पर पहुंच गयी. वह परीक्षा को लेकर पहले से ही गंभीर थी. परीक्षा के महत्व को समझते हुए पूजा ने शादी की रस्म के बीच ही अपने पति विकास यादव से परीक्षा देने की इच्छा जतायी. इस पर विकास और उसके परिवार ने ना सिर्फ पूजा के निर्णय का समर्थन किया, बल्कि उसकी हौसला-आफजाई भी की.
संबंधित खबर
और खबरें