शिविर में 30 से अधिक फाइलेरिया के मरीजों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश गुप्ता व बीपीएम अरविंद कुमार के नेतृत्व में एमएनडीपी किट व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. डॉ गुप्ता ने बताया कि जून माह में फाइलेरिया रोधी अभियान चलाया जाता है. इस दौरान पूर्व से फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के रखरखाव व सुरक्षा के लिए एमएनडीपी किट का वितरण कर उसके इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है. अभियान के तहत नये मरीजों की खोज हो रही है. शिविर में मरीजों को दैनिक गतिविधियों की भी जानकारी दी गयी. बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली दवा लेने की सलाह दी जा रही है. पूरे माह तक गांवों में स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को जागरूक करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें