बगोदर प्रखंड के प्राकृतिक मनोरम स्थल खंभरा इको पार्क का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह व डीएफओ विकास उज्ज्वल ने किया. पूर्व विधायक ने पौधरोपण भी किया. मालूम रहे कि खंभरा ईको पार्क के निर्माण की स्वीकृति पूर्व विधायक श्री सिंह के पहल पर मिली थी. 2.75 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. यह खंभरा इको पार्क बगोदर इलाके के अलावे आसपास के लोगों के लिए एक मनोरम स्थलों में घूमने के उद्देश्य से बनाया गया है. खंभरा डैम में नौका विहार का भी आनंद उठाया जा सकता है. इको पार्क से प्राकृतिक धाम हनुमान गढ़ी खटैया जाने के लिए ट्रैक बनाया गया है. इससे लोग खंभरा से सीधे हनुमानगढ़ी खटैया जा पायेंगे. मौरे पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, फॉरेस्टर अंशु पांडेय, रंजन कुमार, सोमनाथ मोदक, देवनारायण दास, कुंदन कुमार दास, डिलो दास, अनिल अग्रवाल, सुनील कुमार, यमुना सिंह, शंकर यादव, सुबोध सिंह, खलेंद्र दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें