Giridih News: बसंत पाठक, किशुन मरांडी व देवान मुर्मू के साथ गुरुजी ने फूंका था महाजनी प्रथा के खिलाफ बिगुल

Giridih News: सूदखोरी, महाजनी प्रथा एवं अलग झारखंड के आंदोलन के तहत गुरुजी ने जब गांडेय की धरती पर कदम रखा तो यहां बसंत पाठक, किशुन मरांडी व देवान मुर्मू सरीखे साथी मिले, जिन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात एक कर दिया.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 12:31 AM
an image

आंदोलनकारी के रूप में बसंत पाठक व किशुन मरांडी जहां गुरुजी शिबू सोरेन के साथ रम गये, तो वहीं बतौर शिक्षक देवान मुर्मू सामाजिक स्तर पर उनके आंदोलन में सहयोग करते थे. गुरुजी शिबू साेरेन के नेतृत्व में आंदोलन करनेवाले झारखंड आंदोलनकारी गुरुजी के संघर्षों को स्मरण कर अपनी बात रखते नहीं थक रहे हैं. आझाडीह के जोन मुर्मू व गिरनियां के भागवत सिंह ने बताया कि शिबू सोरेन ने सबसे पहले महाजनी प्रथा और शोषण के खिलाफ आवाज उठायी थी. वर्ष 1972 में वे टुंडी के मंझलाडीह गांव के पोखरिया आश्रम में रहते थे और वहीं से गांडेय आकर उन्होंने शोषण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया. उस समय महाजनी प्रथा चरम पर थी. महाजन गरीब किसानों को धान और अन्य सामान कर्ज पर देते थे. फिर वसूली के नाम पर उनकी जमीन हड़प लेते थे. शिबू सोरेन ने सबसे पहले लोगों को एकजुट किया. गांडेय में बसंत पाठक और तीनपतली में दीवान मुर्मू के साथ मिलकर गरीब किसानों की जमीन महाजनों से मुक्त करायी.

आदिवासी समाज सुधार बैसी नामक संगठन बनाया

गांडेय प्रखंड में उन्होंने आदिवासी समाज सुधार बैसी नामक संगठन बनाया. संगठन का काम आपसी झगड़े सुलझाना और गांवों में शांति कायम करना था. बैसी के तहत उन्होंने गांव-गांव में रात्रि पाठशाला शुरू करायी. गांवों में लालटेन, रजिस्टर, दरी और स्लेट बांटी जाती थी. जोन मुर्मू ने बताया कि धर्मपुर, हड़माडीह, मेढ़ो, चपरा, मोहनपुर, उदयपुर, धोबन्ना, कैराडीह, चुटियाडीह, चंपापुर, फुटकाटांड़, महादेवडीह, गोविंदाडीह और चीरुडीह जैसे गांवों में रात्रि पाठशाला चलती थी. भागवत सिंह ने बताया कि उस समय शिबू सोरेन के आने की सूचना सिर्फ बसंत पाठक को होती थी. वे सखुआ के पत्तों के जरिए सूचना दूसरों तक पहुंचाते थे. बैठक ओझाडीह और तीनपतली गांव में होती थी. महाजनी प्रथा और शोषण के खिलाफ लड़ाई के बाद शिबू सोरेन का आंदोलन झारखंड आंदोलन में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version