Giridih News :भलपहड़ी बांध के जल्द निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Giridih News :भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश कुमार जालान ने केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को एक ज्ञापन सौंपकर भलपहड़ी बांध परियोजना का शीध्र निर्माण कराने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में श्री जालान ने कहा है कि यह झारखंड राज्य की एक महत्वपूर्ण और वर्षों से लंबित परियोजना है.
By PRADEEP KUMAR | July 27, 2025 10:22 PM
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश कुमार जालान ने केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को एक ज्ञापन सौंपकर भालपहाड़ी बांध परियोजना का शीध्र निर्माण कराने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में श्री जालान ने कहा है कि यह झारखंड राज्य की एक महत्वपूर्ण और वर्षों से लंबित परियोजना है. इस परियोजना के निर्माण से ना केवल क्षेत्रीय जल संकट दूर होगा बल्कि कृषि, उद्योग, उर्जा तथा सामाजिक-आर्थिक विकास को नयी दिशा प्रदान करेगा. कहा कि भालपहाड़ी गिरिडीह जिला के पास स्थित है. यह व्यावसायिक रूप से लाभकारी परियोजना है. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण होने से गिरिडीह, धनबाद और जामताड़ा जिलों के आठ प्रखंडों के तीन-चार लाख से अधिक नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका लाभांवित क्षेत्र पीरटांड़, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह सदर, टुंडी, निरसा, नारायणपुर और जामताड़ा शहर होगा.
44 गांवों की 55344 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
श्री जालान ने कहा कि इस परियोजना से 44 गांवों की 55344 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी. खरीफ एवं रबी दोनों फसलों के लिए जल उपलब्ध रहेगा. इससे किसानों की आय और जीवन स्तर में सुधार होगा. उद्योगों को जल की आपूर्ति होगी जिससे स्थानीय उद्योगों का विकास एवं रोजगार सृजन होगा. इससे 20 हजार किलोवाट क्षमता का जल विद्युत संयत्र स्थापित किया जा सकेगा. श्री जालान ने कहा कि यह परियोजना 1984-85 से प्रस्तावित है. कहा कि केंद्रीय जल आयोग द्वारा डीपीआर तैयार कर डीवीसी को सौंपा गया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि इस परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर इसके निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय, ताकि झारखंड राज्य के लाखों नागरिकों को जल, उर्जा, सिंचाई एवं रोजगार का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .