पतंजलि परिवार आदर्श योग कक्षा श्री आरके महिला कॉलेज ग्रुप ने गुरुवार को सावन मिलन महोत्सव का आयोजन किया. अतिथियों ने इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर दी. स्वागत गीत सीमा लाल, प्रमिला सिंह व आशा चौरसिया ने प्रस्तुत किया. सावन जीत पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया. महिलाएं हरे रंग की प्रधान में थीं, जो हरियाली का प्रतीक है. प्रकृति भी इस समय हरी-भरी रहती है. महिलाओं ने नृत्य, गीत-संगीत के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें विजयी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम निर्मला सिंह, द्वितीय आशा चौरसिया और तृतीय सुनीता घोष रही. संचालन योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के द्वारा किया गया. सपना राय, लक्ष्मी छाया व रेखा सिन्हा आदि ने सहयोग किया. मौके पर निर्मला सिंह, सीमा लाल, आशा चौरसिया, सुपर्णा मुखर्जी, डॉ आरती वर्मा, प्रो उमा वर्मा, प्रमिला सिन्हा, सुनीता घोष, माया घोष, मृदुला सिन्हा, रेखा तर्वे, पूनम सिंह, पुष्पा देवी, संगीता सिन्हा, विवाह किरण, जया सिन्हा, प्रो उमा वर्मा, ममता पांडेय, खुशी कुमार आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें