अग्रिम राशि लेने वाले आवास पूरा करें, वर्ना होगी कानूनी कार्रवाई: एसडीओ

अग्रिम राशि लेने वाले आवास पूरा करें, वर्ना होगी कानूनी कार्रवाई: एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 6:29 PM
feature

प्रतिनिधि, मेहरमा. योजना में तेजी लाने को लेकर जिला के द्वारा गठित टीम में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत बाजितपुर पंचायत भवन पहुंचे. इस दौरान कई अभिलेखों की जांच की. तत्पश्चात अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा सिंचाई कूप के लाभुकों से मिले. योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया. अग्रिम पैसा लेने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को जल्द आवास निर्माण कराने की बात कहते हुए कहा कि अगर आवास को जल्द पूरा नहीं करेंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीओ ने पंचायत में चल रहे योजना स्थल पर पहुंचकर उसकी जांच कर लाभुक को स्टीमेट के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा 14वें वित्त, मनरेगा व अन्य से चालू योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की. योजनाओं में तेजी लाने के साथ ही मनरेगा का मैनडेज बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता हेमंत कुमार, पंचायत सचिव मोहन कुमार, रोजगार सेवक मोहम्मद जुल्फिकार और मुखिया प्रतिनिधि शंभू नाथ यादव को कई प्रकार के जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बीडीओ अभिनव कुमार व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के उपरांत सभी प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version