इंटर रिजल्ट में बच्चों के बेहतर प्रर्दशन पर जिलेभर में हर्ष

टॉपर तमन्ना को मिठाई खिलाते परिजन

By SANJEET KUMAR | June 1, 2025 11:48 PM
an image

इंटर की परीक्षा परिणाम में शहर के विवेकानंद क्लासेस के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित किया. क्लासेस के सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता अर्जित किया. बच्चों में परी कुमारी 432 अंक, रीतिका कुमारी 416, स्मृति कुमारी 404 अंक, अजय गोस्वामी 394 अंक लाया है. पिछले वर्ष की ही तरह विवेकानंद क्लासेस व शिक्षकों का मान बढ़ाया है. कोचिंग के निदेशक भारती ने बताया कि हरेक विषय की पढ़ाई करायी जा रही है. इस वजह से बच्चों का रिजल्ट बेहतर हो रहा है. जैक 12वीं के रिजल्ट पर कोचिंग में बच्चों में खुशी है और रंग-गुलाल लगाकर बधाई दिया.जय नारायण प्लस टू स्कूल के 105 विद्यार्थी को फर्स्ट डिवीजन

12वीं में जिलेभर में दूसरा स्थान पर रहीं तमन्ना दास

इंटर कॉलेज महागामा की छात्रा तमन्ना दास ने 416 अंक लाकर जिला के टॉप टेन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है.महागामा के पलहारपुर गांव की रहने वाली तमन्ना के पिता बैद्यनाथ दास किसान व माता रूपा दास गृहिणी है. तमन्ना ने बताया कि वह आगे चलकर सीएमए (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट) बनना चाहती है. तमन्ना का मानना है कि मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता का आशीर्वाद, शिक्षकों का मार्गदर्शन और खुद की मेहनत का परिणाम है. आगे कड़ी मेहनत कर बैंकिंग क्षेत्र में नई ऊंचाई को छूना मकसद है.बैद्यनाथ दास ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने हमेशा बेटी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है.

मजदूर का बेटा बना कॉलेज टॉपर

बसंतराय की रीतिका भारती को जिले में आठवां स्थान

झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से जारी इंटर की साइंस परीक्षा परिणाम में बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा रीतिका भारती ने जिले में आठवां स्थान हासिल कर जिले के साथ-साथ पूरे बसंतराय क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रीतिका मूल रूप से सांचपुरसांखी पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव की रहने वाली है. रीतिका ने 500 में 447 अंक प्राप्त किये हैं. जबकि 89% प्रतिशत प्राप्त कर गोड्डा जिला सूची में आठवां स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है. रीतिका 12वीं के साथ-साथ मेडिकल की तैयारी कर रही थी. रीतिका के पिता सुनील कुमार साह इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार हैं. बायो में 85, केमेस्ट्री में 92, इंग्लिश में 81, फिजिक्स में 90 मिलाकर कुल अंक 447 अंक प्राप्त कर परचम लहराया है. बताया कि 10वीं की परीक्षा के बाद ही उन्होंने मेडिकल नीट की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर बनायी गयी रणनीति काफी मददगार साबित हुई है, जिससे वह बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकी. मां निशा देवी भी बेटी के रिजल्ट से खुश है. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा गुंचा शकीला ने जिले में सातवां स्थान हासिल कर जिले के साथ-साथ पूरे बसंतराय क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सांचपुर सांखी पंचायत अंतर्गत खुर्द सांखी की रहने वाली है. रजिया ने 500 में 448 अंक प्राप्त किए है. वहीं 89.5 प्रतिशत प्राप्त कर गोड्डा जिला सूची में सातवां स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है. मां बीबी अफरोजा खातून और पिता मो फारुक का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version