दिनदहाड़े दो इसीएलकर्मी के घर लाखों की चोरी

इसीएल में कार्यरत फोरमैन धनंजय चक्रवर्ती ने बताया कि बी टाइप स्थित उनके क्वार्टर संख्या 37/72 में चोरों ने दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. आलमीरा में रखे लाखों रुपए के 10 भर जेवरात लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2025 8:17 PM
feature

वारदात. बंद क्वार्टर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस प्रतिनिधि, महागामा महागामा थाना क्षेत्र के ऊर्जानगर कॉलोनी में दिनदहाड़े दो क्वार्टर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इसीएल में कार्यरत फोरमैन धनंजय चक्रवर्ती ने बताया कि बी टाइप स्थित उनके क्वार्टर संख्या 37/72 में चोरों ने दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. आलमीरा में रखे लाखों रुपए के 10 भर जेवरात लेकर फरार हो गये. पीड़ित इसीएल कर्मी धनंजय चक्रवर्ती ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गयी है. पूरा परिवार क्वार्टर में ताला बंद कर पथरगामा गया था. इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पथरगामा से वापस आने के बाद क्वार्टर का गेट टूटा देखने पर चोरी की घटना का पता चला. इसके बाद आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. वहीं दूसरी घटना ऊर्जानगर सी टाइप कॉलोनी में इसीएल कर्मी आरके सिंह के यहां हुई है, जहां बंद क्वाटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने क्वार्टर के गेट की कुंडी व ताला तोड़ कर भीतर प्रवेश किया. घर का कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसीएल कर्मी आरके सिंह क्वाटर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने पूरे परिवार के साथ भागलपुर गये थे. स्थानीय लोगों की नजर क्वार्टर का टूटा हुए ताला व गेट पर पड़ने पर चोरी की घटना का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसीएल सिक्योरिटी के इंचार्ज दिनेश ओझा व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, जहां क्वार्टर के अंदर गोदरेज टूटा था. सारा सामान बिखरा था. चोरी की घटना की सूचना के बाद ऊर्जानगर कॉलोनी के स्थानीय लोगों के भीड़ हुट गयी. पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है. मालूम हो कि इससे पहले 15 मई की रात महागामा के पछियारी टोला से स्कॉर्पियो की चोरी चोरों ने कर ली थी. इसका उद्भेदन अब तक पुलिस नहीं कर पायी है. महागामा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग दहशत में आ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version