शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील, रूट व डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

6 और 7 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे

By SANJEET KUMAR | July 1, 2025 11:55 PM
feature

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को ठाकुरगंगटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने की. वहीं मेहरमा सर्किल की इंस्पेक्टर रूबी एडरीना मिंज भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर सुझाव रखे. थाना प्रभारी ने क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया जुलूस के समय व रूट की जानकारी प्राप्त की. स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 और 7 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे तथा 7 जुलाई को दशमी के दिन अखाड़े पर पारंपरिक करतब का आयोजन होगा. बैठक में जानकारी दी गयी कि सबसे बड़ी भीड़ बुधवाचक और इटवा गांव स्थित करबला मैदान में उमड़ती है, लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार भी शांति का वातावरण बनाए रखने का पूरा प्रयास रहेगा. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी. पुलिस बल हर संवेदनशील जगह पर मौजूद रहेगा. रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. इंस्पेक्टर रूबी एडरीना मिंज ने कहा कि पर्व खुशी और भाईचारे के साथ मनायें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपसी सौहार्द प्रभावित हो. उन्होंने सभी जुलूस स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करने की भी बात कही. बैठक में मुनेश्वर प्रसाद मंडल, शेख वाहिद, समुद्दीन अंसारी, मिस्टर खान, हेमलता देवी सहित पुलिस बल के घनश्याम राय, जितेंद्र प्रसाद, बबलू पासवान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version