Home झारखण्ड गुमला पिकअप समेत 11 मवेशी व स्कॉट कर रही कार जब्त

पिकअप समेत 11 मवेशी व स्कॉट कर रही कार जब्त

0

रायडीह

. पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित भलमंडा गांव से एक पिकअप वाहन (जेएच01एफबी-2803) समेत उस पर लदे 11 पशुओं को जब्त किया. वहीं पिकअप वाहन को स्कॉट कर रहे एक कार (जेएच01सीए-6483) को भी जब्त किया है. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में पशुओं को लादकर छत्तीसगढ़ से गुमला के बूचड़ खाना ले जाया जा रहा है. जिसका स्कॉट एक कार से किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने सिलम घाटी के समीप वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान अहले सुबह एक कार आती दिखी. पुलिस को देख कार चालक कार घुमा कर पीछे भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो भलमंडा के समीप कार व पिकअप खड़े मिले. दोनों वाहन के चालक फरार थे. जांच करने पर पिकअप वाहन में 11 पशु लदे मिले. जिसमें एक पशु मृत था. दोनों वाहनों व पशुओं को जब्त कर थाना लाया गया. जहां चालक व दोनों वाहन के मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं पशुओं को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया गया.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version