झारखंड में सांप काटने से 13 साल की बच्ची की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली मासूम की जान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती

Snake Bite Death: झारखंड के गुमला जिले के भरनो प्रखंड के मकरा गांव में सांप काटने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गयी. नक्कू उरांव की बेटी संजोती उरांव को रात में जहरीले सांप ने काट लिया था. तत्काल अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कर उसे सुला दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. बीडीओ और सीओ मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मदद की.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2025 7:27 PM
an image

Snake Bite Death: भरनो (गुमला), सुनील-गुमला जिले के भरनो प्रखंड के मकरा गांव में सर्पदंश (सांप काटने) से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. वह आताकोरा पंचायत के मकरा गांव की थी. नक्कू उरांव की बेटी संजोती उरांव को रात में जहरीले सांप ने काट लिया था. तत्काल अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कर उसे सुला दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ और सीओ मृतका के घर पहुंचे और तत्काल कैश समेत अन्य मदद की. अधिकारियों ने आश्रित को 40 हजार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.

रात में झाड़-फूंक कर सुला दिया-मृतका की मां


मृतका की मां ने बताया कि रोज की तरह उसकी बेटी जमीन पर बिस्तर लगा कर सोयी थी. बगल में वह भी सोयी थी. रात में बोली कि उसका पेट दर्द कर रहा है. कुछ देर में उसने उल्टी की. सांप काटने की जानकारी उन्हें नहीं थी. गर्दन के पास सूजन हो गया था. दादा ने झाड़-फूंक कर सुला दिया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने सुबह उसे भरनो अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: रांची के सिल्ली में एक घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू में जुटी टीम, निषेधाज्ञा लागू, रॉयल बंगाल टाइगर से दहशत

बीडीओ और सीओ पहुंचे पीड़त परिवार के घर


सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के घर प्रखंड प्रशासन पहुंचा. बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य परिवार को ढाढ़स बंधाने घर पहुंचे. तत्काल सहायता के रूप में चावल, वस्त्र एवं कुछ नगद राशि दी. परिवार का आवास भी काफी जर्जर था. अंबेडकर आवास की स्वीकृति के लिए जिले को अभिलेख भेजने का निर्देश प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत सचिव को दिया गया.

आश्रित को 40 हजार दिलाने का आश्वासन


मृतक के पिता नक्कू उरांव नेत्रहीन हैं. उन्हें दिव्यांगता सर्टिफिकेट देने के लिए प्रस्ताव संबंधित मुखिया को लाने का निर्देश दिया गया. सरकारी सहायता के रूप में सर्पदंश से शिकार परिवार के आश्रित को 40 हजार का लाभ दिलाने के लिए तत्काल पहल करने की बात प्रखंड प्रशासन की ओर से कही गयी है.

सांप काटने पर तुरंत ये करें

  • तुरंत सांप काटने वाले व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करें.
  • शरीर के निचले हिस्से में सांप ने काटा हो तो व्यक्ति को लिटा दें.
  • सांप काटनेवाले व्यक्ति को आराम से और स्थिर रखें.
  • घाव को साफ पट्टी से कवर कर दें.
  • पीड़ित व्यक्ति को आरामदायक कपड़ा पहना दें.
  • पैर में सांप काटा है, तो जूता निकाल दें.
  • सांप काटने के समय पर विशेष नजर रखें, ताकि गोल्डन ऑवर पर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version