गुमला. शहर से सटे फसिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मवि तर्री गुमला- टू का भवन जर्जर हो गया है. विद्यालय के भवन की छत का छज्जा टूट कर गिर रहा है. कई खिड़कियां बेकार हो चुकी हैं. साथ ही अभी बरसात के मौसम में विद्यालय भवन के प्राय: कमरों में पानी सीपेज हो रहा है. अधिक या लगातार घंटों तक बारिश होने पर कई कमरों में पानी टपकने लगता है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रहती है. बिजली व्यवस्था की बात करें, तो विद्यालय के कुछ कमरों को छोड़ कर अधिकांश कमरों में बिजली कनेक्शन नहीं है. बिजली की सुविधा नहीं होने तथा अभी बरसात के मौसम में दिन में मौसम खराब होने के बाद अंधेरे जैसा माहौल हो जाता है. जिस कारण बच्चों को कमरे में पढ़ाई के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाती है. ग्राउंड फ्लोर से पहले फ्लोर पर जाने वाली सीढ़ियों पर रेलिंग नहीं लगायी गयी है. सबसे बड़ी समस्या विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है. इन सभी समस्याओं के बीच बच्चे किसी प्रकार अपना भविष्य गढ़ने में लगे हैं. ज्ञात हो कि विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक पढ़ाई होती है. विद्यालय में कुल 164 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें वर्ग एक में 14 बच्चे, दो में 18 बच्चे, तीन में 21 बच्चे, चार में 24 बच्चे, पांच में 27 बच्चे, छह में 24 बच्चे, सात में 23 बच्चे व वर्ग आठ में 13 बच्चे नामांकित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें