Home झारखण्ड गुमला जड़ समेत उखड़ कर गिरा पेड़, कार क्षतिग्रस्त

जड़ समेत उखड़ कर गिरा पेड़, कार क्षतिग्रस्त

0

गुमला.

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर स्थित स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हॉस्टल के बाहर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. हॉस्टल के ठीक सामने सड़क के किनारे स्थित गुलमोहर का एक बड़ा पेड़ जड़ समेत उखड़ कर चहारदीवारी को तोड़ते हुए गिर पड़ा. इस घटना में वहां से गुजर रहीं मां-बेटी बाल-बाल बच गयीं. लेकिन वहां पार्क किया गया एक चार चक्का वाहन (जेएच02बीडी-5270) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन पर पेड़ की डाली गिरने के बाद आग लग गयी थी. जो अपने आप बुझ भी गयी. वहीं पेड़ के गिरने से समीप खड़ा एक बोलेरो भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पेड़ की कई डालियां बिजली, टेलीफोन और ब्रॉडबैंड के तारों पर लटक गयी. जिससे इन सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ा. पेड़ गिरने से घंटों सड़क जाम रहा. स्थानीय लोगों ने पेड़ की डाली को काटकर आवागमन सुचारु किया. 11 डिग्री गिरा तापमान, गर्मी से राहतवहीं सोमवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई. जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. मौसम में बदलाव से 11 डिग्री तापमान कम हो गया. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था, सोमवार को 30 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर बाद मौसम ठंडा हो गया.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version