JAC 12th Result 2024: साइंस में कोडरमा नंबर वन तो कॉमर्स-आर्ट्स में लातेहार-सिमडेगा अव्वल

JAC 12th Result 2024: जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि जैक की हमेशा जिम्मेदारी रही है कि कम समय में परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए. आज भी हम सही समय पर परीक्षा फल जारी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि तीनों ही संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ हो.

By KumarVishwat Sen | April 30, 2024 1:52 PM
an image

JAC 12th Result 2024: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार, साइंस स्ट्रीम में 72.70 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम में 93.3 फीसदी बच्चों ने कामयाबी हासिल की है. वहीं, जिलावार जारी किए गए रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम में कोडरमा पूरे राज्यभर में नंबर वन जिला बनने में कामयाबी हासिल की है, तो कॉमर्स और आर्ट्स में लातेहार और सिमडेगा ने बाजी मारी है. वहीं, अगर झारखंड की राजधानी रांची की बात की जाए, तो वह सभी स्ट्रीम में पिछड़ा रहा है.

साइंस में कोडरमा नंबर वन जिला

झारखंड 12वीं बोर्ड में साइंस स्ट्रीम कोडरमा नंबर वन जिला बन गया है. इस जिले में साइंस संकाय में 91.08 फीसदी बच्चे पास किए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर लातेहार और तीसरे नंबर पर चतरा रहा है. लातेहार में 89.40 फीसदी और चतरा में 85.39 फीसदी बच्चे साइंस संकाय में उत्तीर्ण हुए. वहीं, साइंस संकाय के रिजल्ट में 47.49 फीसदी के साथ खूंटी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इन जिलों के अलावा, झारखंड के दूसरे जिलों की बात करें, तो 82.08 के साथ जामताड़ा चौथे, 81.94 फीसदी के साथ हजारीबाग पांचवें, 80.80 फीसदी के साथ पलामू छठे, 79.01 फीसदी के साथ गिरिडीह सातवें 78.05 फीसदी के साथ रामगढ़ आठवें, 73.43 फीसदी के साथ लोहरदगा नौवें और 72.19 फीसदी के साथ धनबाद 10वें स्थान पर रहा है.

कॉमर्स में लातेहार ने मारी बाजी

वहीं, अगर कॉमर्स संकाय की बात करें, तो झारखंड 12वीं बोर्ड की परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में लातेहार ने बाजी मारी है. यहां के करीब 98.38 बच्चे कॉमर्स संकाय में उत्तीण किए हैं. जबकि, 97.95 उत्तीर्णता के साथ कोडरमा दूसरे नंबर पर है. कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में 78.14 फीसदी उत्तीर्णता के साथ साहेबगंज सबसे निचले पायदान पर है. इसके अलावा, कॉमर्स संकाय में उत्तीर्णता के मामले को लेकर झारखंड के दूसरे जिलों की बात करें, तो 96.93 फीसदी उत्तीर्णता के साथ सिमडेगा तीसरे, 96.62 फीसदी उत्तीर्णता के साथ पाकुड़ चौथे, 96.54 फीसदी उत्तीर्णता के साथ खूंटी पांचवें, 96.05 फीसदी उत्तीर्णता के साथ हजारीबाग छठे, 95.95 फीसदी उत्तीर्णता के साथ रामगढ़ सातवें, 95.61 फीसदी उत्तीर्णता के साथ लोहरदगा आठवें, 93.69 उत्तीर्णता के साथ गिरिडीह नौवें और 93.00 उत्तीर्णता के साथ गढ़वा 10वें पायदान पर रहे.

आर्ट्स स्ट्रीम में सिमडेगा अव्वल

इसके अलावा, अब अगर आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट की बात की जाए, तो झारखंड 12वीं की परीक्षा में 98.83 फीसदी उत्तीर्णता के साथ सिमडेगा जिला अव्वल रहा है. वहीं, 97.80 फीसदी उत्तीर्णता के साथ खूंटी दूसरे और 97.48 फीसदी उत्तीर्णता के साथ कोडरमा तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, इस संकाय के रिजल्ट में 81.94 फीसदी उत्तीर्णता के साथ पलामू का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. इसके अलावा, आर्ट्स संकाय के रिजल्ट में झारखंड के दूसरे जिलों के प्रदर्शन की बात की जाए, तो 96.92 फीसदी उत्तीर्णता के साथ गुमला चौथे, 96.77 फीसदी उत्तीर्णता के साथ हजारी बाग पांचवें, 95.70 फीसदी उत्तीर्णता के साथ लातेहार छठे, 95.35 फीसदी उत्तीर्णता के साथ सरायकेला सातवें, 95.26 फीसदी उत्तीर्णता के साथ पश्चिम सिंहभूम आठवें, 95.26 फीसदी उत्तीर्णता के साथ नौवें और 94.85 फीसदी उत्तीर्णता के साथ लोहरगा 10वें स्थान पर रहा है.

क्या कहते हैं जैक अध्यक्ष

जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि जैक की हमेशा जिम्मेदारी रही है कि कम समय में परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए. आज भी हम सही समय पर परीक्षा फल जारी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि तीनों ही संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ हो. पहली बार ये हो रहा है. छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह है. मैट्रिक का रिजल्ट भले ही हर बार के मुकाबले कम था, लेकिन टॉप करने वाली छात्र का रिजल्ट बहुत बेहतर था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version