JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में रांची की बेटी का जलवा, संजना को 500 में से 484 मार्क्स, टीचर बनने का सपना

JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. झारखंड बोर्ड 10वीं में रांची की बेटी संजना कुमारी ने शानदार रिजल्ट किया है.

By Ravi Mallick | May 27, 2025 9:25 PM
an image

JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं में कुल 91.71 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट में एक नाम रांची की रहने वाली संजना कुमारी भी शामिल है. संजना कुमारी ने झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 500 में से 484 मार्क्स हासिल किए हैं.

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार फिर से लड़कियों का बोलबाला रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार जैक बोर्ड 10वीं में ज्यादा छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद राजधानी रांची की रहने वाली संजना की चर्चा हर तरफ हो रही है.

JAC Board 10th Topper 2025: रांची की बेटी टॉपर्स लिस्ट में

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रांची की रहने वाली संजना कुमारी का भी नाम शामिल है. संजना कुमारी योगोदा सत्संग विद्यालय, रांची की छात्रा हैं. उनके पिता संजय कुमार गुप्ता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी माता रीना कुमारी गुप्ता एक हाउस वाइफ हैं.

टीचर बनने का सपना

जहां आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट डॉक्टर, इंजीनियर या सीए बनने का ख्वाब देखते हैं वहीं संजना का सपना सबसे अलग है. संजना कुमारी बताती हैं कि उन्हें एक टीचर बनना है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा की तैयारी भी घर पर ही ज्यादा की है. अपनी सफलता के लिए संजना अपने माता-पिता को सारा श्रेय देती हैं.

संजना को झारखंड बोर्ड 10वीं में कुल 484 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. उन्हें संस्कृत में 100 मार्क्स मिले हैं. इसके अलावा इंगिल्श में 97, मैथ्स में 95, साइंस में 96 और सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त हुए हैं. संजना हो कुल 96.80 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

एक ही स्कूल की 4 टॉपर

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार एक ही स्कूल की चार छात्राओं ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. झारखंड के हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की चार छात्राओं का नाम टॉप 4 में शामिल है.

ये भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.71% छात्र पास, लड़कियां अव्वल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version