Jamshedpr News :बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा ने प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के विरोध में सोमवार को डीसी कार्यालय के सामने जनाक्रोश प्रदर्शन किया.जनाक्रोश प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरूष पारंपरिक वाद्ययंत्र व तीर-धनुष से लैस होकर पहुंचे थे. वे अपने हाथों में तख्ती व पोस्टर भी लिये हुए थे. तख्ती व बैनर में नगर निगम कानून ग्रामसभा मेें नहीं चलेगा, लैंड बैंक वापस लो, ग्रामसभा एकता जिंदाबाद, नगर निगम व अंचल कार्यालय का निर्माण रद्द करो सरीखे नारे लिखे हुए थे. ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय मुख्य गेट के बाहर करीब 40 मिनट तक अपना आक्रोश प्रकट किया. आक्रोश प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने दोनों ग्रामसभा की ओर से लिखित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बालीगुमा श्मशान व बिदुचांदानजाहेरगाढ़ की भूमि पर प्रस्तावित नगर निगम व अंचल कार्यालय का निर्माण को रद्द किया जाये. इसके विरोध ग्रामसभा किसी भी हद का आंदोलन कर सकता है.जनाक्रोश प्रदर्शन से पूर्व साकची आमबागान में ग्रामीणों का जुटान हुआ. उसके बाद ढोल व नगाड़े को बजाते हुए जुलूस निकालकर डीसी ऑफिस तक पहुंचे.जनाक्रोश प्रदर्शन मेें मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा रमेश मुर्मू, सनातन टुडू, पप्पू सोरेन, सुरेश टुडू, सुखलाल टुडू,लुगु हांसदा, धनीराम मार्डी, ठाकुरदास मुर्मू,सरला टुडू, सलमा टुडू, मायनो सोरेन, फाल्गुनी सोरेन,मुनु बेसरा समेत काफी संख्या में गोड़गोड़ा व बालीगुमा के ग्रामवासी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें