Jamshedpr News : धार्मिक स्थल पर निगम व अंचल कार्यालय निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

Jamshedpr News : बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा ने प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के विरोध में सोमवार को डीसी कार्यालय के सामने जनाक्रोश प्रदर्शन किया. जनाक्रोश प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरूष पारंपरिक वाद्ययंत्र व तीर-धनुष से लैस होकर पहुंचे थे. वे अपने हाथों में तख्ती व पोस्टर भी लिये हुए थे.

By Dashmat Soren | March 17, 2025 7:00 PM
an image

Jamshedpr News :बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा ने प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के विरोध में सोमवार को डीसी कार्यालय के सामने जनाक्रोश प्रदर्शन किया.जनाक्रोश प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरूष पारंपरिक वाद्ययंत्र व तीर-धनुष से लैस होकर पहुंचे थे. वे अपने हाथों में तख्ती व पोस्टर भी लिये हुए थे. तख्ती व बैनर में नगर निगम कानून ग्रामसभा मेें नहीं चलेगा, लैंड बैंक वापस लो, ग्रामसभा एकता जिंदाबाद, नगर निगम व अंचल कार्यालय का निर्माण रद्द करो सरीखे नारे लिखे हुए थे. ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय मुख्य गेट के बाहर करीब 40 मिनट तक अपना आक्रोश प्रकट किया. आक्रोश प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने दोनों ग्रामसभा की ओर से लिखित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बालीगुमा श्मशान व बिदुचांदानजाहेरगाढ़ की भूमि पर प्रस्तावित नगर निगम व अंचल कार्यालय का निर्माण को रद्द किया जाये. इसके विरोध ग्रामसभा किसी भी हद का आंदोलन कर सकता है.जनाक्रोश प्रदर्शन से पूर्व साकची आमबागान में ग्रामीणों का जुटान हुआ. उसके बाद ढोल व नगाड़े को बजाते हुए जुलूस निकालकर डीसी ऑफिस तक पहुंचे.जनाक्रोश प्रदर्शन मेें मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा रमेश मुर्मू, सनातन टुडू, पप्पू सोरेन, सुरेश टुडू, सुखलाल टुडू,लुगु हांसदा, धनीराम मार्डी, ठाकुरदास मुर्मू,सरला टुडू, सलमा टुडू, मायनो सोरेन, फाल्गुनी सोरेन,मुनु बेसरा समेत काफी संख्या में गोड़गोड़ा व बालीगुमा के ग्रामवासी मौजूद थे.

किसी कीमत पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन ने कहा कि बालीगुमा श्मशान व बिदुचांदानजाहेरगाढ़ की भूमि पर नगर निगम व अंचल कार्यालय का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. मंगलवार को दोनों धार्मिक स्थलों का शुद्धिकरण किया जायेगा. उसके बाद उक्त स्थल पर गांव के लोगों के छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को उक्त स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रशासन ने जोर जबरदस्ती की तो ग्रामीण सख्त कदम उठाने को बाध्य होंगे.

जिला प्रशासन को ग्रामसभा करना जरूरी नहीं समझा

माझी बाबा रमेश मुर्मू ने कहा कि जिला प्रशासन को किसी गांव या मौजा में किसी तरह निर्माण कार्य करने से पहले ग्रामसभा आयोजित करना चाहिए. ग्रामसभा का आयोजन होने से ग्रामीण नगर निगम व अंचल कार्यालय के लिए सुविधानुसार चयनित कर कहीं दूसरे जगह दे भी सकते थे. लेकिन जिला प्रशासन ने ग्रामसभा करना जरूरी नहीं समझा. अपने स्तर से स्थल का चयन किया जो बिलकुल ही गलत है. इस तरह की तानाशाह रवैये को ग्रामीण बरदाश्त नहीं करेंगे. जरूरत पड़ी को ग्रामीण न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेंगे. धार्मिक स्थल पर किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version