JAMSHEDPURNEWS : दिशोम जाहेरगाढ़गोड़गोड़ाबालीगुमा की ओर से 23 मार्च को दिशोम बाहा मिलन समारोह का आयोजन होगा. इसमें शहर समेत पूर्वी सिहभूम जिले विभिन्न जगहों से समाज के लोग बाहा नृत्य में शामिल होंगे. जानकारी रविवार को दिशोम जाहेरगाढ़ समिति के अध्यक्ष फतेहचंद टुडू ने बालीगुमा के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि धाड़ दिशोम देश परगना बैजू मुर्मू और झामुमो नेता महाबीर मुर्मू रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में फतेहचंद टुडू, मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा रमेश मुर्मू, माझी बाबा सोमाय सोरेन, सनातन टुडू, सुखलाल टुडू, राखाल सोरेन, दुर्गा सोरेन, रंजीत सोरेन, नवीन हांसदा, संदीप किस्कु, सुषमा बास्के, सुकमती भूमिज, सरोजिनी हांसदा, मनीषा मुर्मू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें