JamshedpurNews : करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पुनः निर्माण कार्य का शनिवार को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया.पोटका विधायक संजीव सरदार ने स्टेडियम का विधिवत शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम का शिलान्यास पहले भी दो बार हो चुका था, लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खेल मंत्री के अनुरोध पर यह कार्य शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही काचा गांव के पास 90 लाख की लागत से एक स्टेडियम निर्माण होगा. साथ ही बागबेड़ा, करनडीह व सुंदरनगर क्षेत्र की जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जल्द ही 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा. इस रिंग रोड के बनने से लोग सुंदरनगर-कुदादा क्षेत्र से ही वैकल्पिक रोड को पकड़कर सीधे स्टेशन को पहुंच सकेंगे.
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक उन्नत खेल परिसर उपलब्ध होगा, जहां वे दिन-रात अभ्यास कर सकेंगे. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिल सकेगा, जिससे उनकी प्रतिभा निखर सकेगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से इस स्टेडियम के निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन विवादों के चलते यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया. अब 8.42 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में खेल को नई ऊंचाई मिलेगी.
स्टेडियम में होंगी आधुनिक सुविधाएं
स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए समुचित लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और शौचालय आदि की व्यवस्था होगी. यह स्टेडियम आधुनिक मानकों के अनुसार बनाया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकें. इस मौके पर ग्रामप्रधान रंजीत सरदार, रेंटा सोरेन, माझी बाबा सलखू सोरेन, मोहन हांसदा, रविंद्र मुर्मू, गणेश टुडू, मुखिया मिर्जा हांसदा, सरस्वती टुडू, सुनील किस्कू, मनोज मुर्मू, मायावती टुडू, पूर्व मुखिया महेंद्र अल्डा, सोनिया मुर्मू, कान्हू मुर्मू, मायावती मार्डी, झामुमो नेता बहादुर किस्कू, मनोज नाहा, जगत मार्डी, रणजीत सिंह और पप्पू उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
.