जमशेदपुर: झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेएनएफएफ) का पांच दिवसीय आयोजन 27 सितंबर से प्रारंभ होगा. सिने अवार्ड समारोह का आयोजन 1 अक्टूबर को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान या एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में होगा. फिल्म फेस्टिवल झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. इसके साथ ही सिने प्रेमियों को देश-विदेश के फिल्मों को भी देखने का मौका मिलेगा. आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में चयनित फिल्मों का पब्लिक स्क्रीनिंग होगा. महोत्सव का शुभारंभ झारखंड की जनजातीय भाषाओं में बनी फूललेंथ मूवी से किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक दिन पब्लिक स्क्रीनिंग के साथ-साथ झारखंड की भाषा-संस्कृति की विशिष्ट झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. इस महोत्सव में नागपुरी, संताली, मुंडारी, खोरठा, भूमिज और अन्य जनजातीय भाषाओं के कलाकार अपने नृत्य, गीत और संगीत की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से झारखंड की पारंपरिक धुनें और नृत्य शैलियां एक बार फिर जीवंत हो उठेंगी, जिससे न केवल क्षेत्रीय कलाओं का संरक्षण होगा, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का सुअवसर मिलेगा. यह जानकारी जेएनएफएफ के संस्थापक राजू मित्रा व संजय सतपथी ने बिष्टुपुर जमशेदपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
संबंधित खबर
और खबरें