Jamshedpur News : कुड़मी समाज ने 19 जाउआ व्रतियों को पीला गमछा देकर किया सम्मानित

Jamshedpur News : आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर समिति की ओर से 19 जाउआ व्रतियों को पीला गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया. करम पूजा के दौरान व्रतियों ने कुड़मी समाज के पारंपरिक नियम व विधि अनुरुप जावारानी माता को सेवा की. इसमें टेल्को निवासी प्रीति महतो को सर्वश्रेष्ठ जाउआ व्रति का सम्मान प्राप्त हुआ है.

By Dashmat Soren | October 2, 2024 9:33 PM
an image

JamshedpurNews : आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर समिति की ओर से 19 जाउआ व्रतियों को पीला गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया. करम पूजा के दौरान व्रतियों ने कुड़मी समाज के पारंपरिक नियम व विधि अनुरुपजावारानी माता को सेवा की. इसमें टेल्को निवासी प्रीति महतो को सर्वश्रेष्ठ जाउआव्रति का सम्मान प्राप्त हुआ है. वहीं बिरसानगर जोन नंबर-9 निवासी हर्षिता महतो व सोनम लोहार क्रमश: द्वितीय व तृतीय जाउआव्रतिबनीं. इसके अलावे बिरसानगर के ही अनिकिता महतो, कृतिका महतो, प्रिया साेलंकी, स्विटी महतो, अनुप्रिया महतो, सोनाली महतो, नीलम महतो, पिंकी महतो, अर्पिता महतो, तापसी महतो, रवीना महतो, सानिया महतो, सोनाली गोप, निहारिका महतो, नेहा महतो, सुहाना महतो आदि व्रतियों को आखड़ा के पारंपरिक पुजारी सह जिला पूर्वी सिंहभूम सह संयोजक प्रकाश महतो केटिआर समेत समिति के अन्य सदस्यों ने घर-घर जाकर पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्रकाश महतो ने कहा कि पारंपरिक नियम-विधि को बचाने के लिए सबों को सहयोग व समर्थन जरूरी है. इसलिए जो समाज के लिए अच्छे कार्य करते हैं तो उनका सम्मान करना भी उतना ही जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल में जिला सदस्य संजय महतो टिड़ुआर, नगर सह संयोजक निरानंद महतो केटिआर, फनी महतो, शांति महतो, उदित महतो बानुआर, सूरज महतो, सूजीत महतो बानुआर आदि शामिल थे.

बिरसानगर संडे मार्केट हुआ था करम पर्व का भव्य आयोजन

13 सितंबर को बिरसानगर संडे मार्केट, करम अखड़ा में आदिवासी कुड़मी समाज टेल्को नगर कमेटी द्वारा करम पर्व का भव्य आयोजन किया गया था. इस आयोजन में करम देवता की पूजा के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुई थीं. शाम के समय पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से आईं झुमूर गायिका पिंकी महतो और उनकी टीम ने पारंपरिक करम लोकगीतों से माहौल को सुरमयी बना दिया था. पिंकी महतो ने अपने करम गीतों के माध्यम से समाज के लोगों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास किया था.झुमूर गायन की मधुर धुनों और करम गीतों ने पूरे वातावरण में उत्साह का संचार कर दिया था. कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोग भी इस महोत्सव का आनंद उठाते हुए पारंपरिक नृत्य और संगीत में शामिल हुए थे. युवा और बुजुर्ग, दोनों ही पीढ़ियों ने इस अवसर पर अपनी सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं को गर्व से प्रदर्शित किया था. इस आयोजन ने आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं के प्रति एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

19 जाउआ व्रतियों ने की थी माता की पूजा अर्चना

बिरसानगर संडे मार्केट करम अखड़ा में आदिवासी कुड़मी समाज की युवतियों ने जावारानी माता की पूजा अर्चना का आयोजन किया था. इस आयोजन में युवतियों ने जावारानी माता को धूप-दीप दिखाकर उनका आह्वान कर उनसे आशीर्वाद मांगा था. साथ ही समाज के सभी लोगों ने करम राजा की पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा अर्चना की थी. पूजा के दौरान सभी ने करम राजा के चरणों में नतमस्तक होकर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की थी. बुधवार को इस विशेष अवसर पर 19 जाउआ व्रतियों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का उद्देश्य यह है कि समाज की युवतियां अपने सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से जुड़ी रहें और अपनी परंपराओं का पालन करती रहें. इस आयोजन ने समाज के लोगों के बीच एकता और अपने रीति-रिवाजों के प्रति समर्पण को बढ़ावा दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version