30 सितंबर को रांची में होगा जनसभा
सूर्यसिंह बेसरा ने बताया कि 30 सितंबर को रांची बिरसा चौक में जनमत का जनसभा होगा. सभी सहयोगी 10 संगठन इस दिन हुल उलगुलान का आगाज करेंगे. 2 अक्टूबर को दिल्ली में जनमत की ओर से अखिल भारतीय स्तरीय युवाओं को चिंतन-मंथन सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जिसमें सैकड़ों युवा भाग लेंगे. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल व मुख्य वक्ता के रूप में रविश कुमार शामिल होंगे.
कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जेपीपी का दामन थामा
बिष्टुपुर सर्किट हाउस में सोमवार को आजाद समाज पार्टी व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने झारखंड पीपुल्स पार्टी का दामन थामा. सूर्यसिंह बेसरा ने माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा उपस्थिति में “झारखंड मुक्ति मोर्चा” के विजय पूर्ति, गोपाल लोहार, चुन्नू लोहार, रखाल लोहार, राकेश बानरा, सावन पात्रो और “आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)” के प्रखंड अध्यक्ष अभी सामद, प्रखंड उपाध्यक्ष सरकार सोरेन, प्रखंड महासचिव विकास कुंटिया, छात्र मोर्चा अध्यक्ष निशांत दिग्गी, छात्र मोर्चा उपाध्यक्ष अनुज पूर्ति के साथ सन्नी देवगम, बेस देवगन, हैप्पी दास, सन्नी लोहार, रमेश लोहार, राहुल चतर, शरद गगराई, प्रेम मुर्मू, गुरबा सोय, मनोज कुमार सोय ने “झारखंड पीपुल्स पार्टी” की सदस्यता ग्रहण किया.
सूर्यसिंह बेसरा को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया
झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह कोल्हान प्रभारी माधवेंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितंबर को रांची प्रेस क्लब में सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक विकल्प के 10 दलों के गठबंधन “झारखंड नवनिर्माण महासभा (तीसरा विकल्प) “जनमत” में झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान), झारखंड पीपुल्स पार्टी, झारखंड पार्टी (होरो), रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया (अंबेडकर), बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा, भागीदारी पार्टी, अखिल भारतीय मानव सेवा दल, लोक जन समाज पार्टी (भारत) एवं आदर्श संग्राम पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से सूर्यसिंह बेसरा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया.
जमशेदपुर पूर्वी विस से माधवेंद्र मेहता लडेंगे चुनाव
जनमत की पहली सूची में झारखंड पीपुल्स पार्टी के हिस्से में अभी तक 5 सीट मिला है. घाटशिला और पोटका से सूर्यसिंह बेसरा, जमशेदपुर पूर्वी से माधवेंद्र मेहता, जुगसलाई से विष्णु कालिंदी और लोहरदगा से अनिल टाना भगत प्रत्याशी की घोषणा हुई है. साथ ही गठबंधन दल से जमशेदपुर पश्चिम से रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी), ईचागढ़ से श्याम बिहारी प्रजापति (भागीदारी पार्टी), सरायकेला से तिलक मार्डी(झारखंड मुक्ति मोर्चा – उलगुलान), खूंटी से एलेस्टर बोदरा (झारखंड पार्टी – होरो), डुमरी से मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी (राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा), डाल्टनगंज से शिवप्रसाद अग्रवाल (अखिल भारतीय मानव सेवा दल) गोमियो से मुरलीधर राम (बहुजन मुक्ति पार्टी) खिजरी से प्रीतम सांड लोहारा (रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया – अंबेडकर) एवं धनबाद से चंद्रशेखर पाठक (लोकजन समाज पार्टी – भारत) के प्रत्याशी हैं.