Jamshedpur News : सूर्यसिंह बेसरा घाटशिला से लडेंगे चुनाव, नामांकन के लिए पर्चा खरीदेंगे आज

Jamshedpur News : झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा घाटशिला से चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को नामांकन के लिए पर्चा खरीदेंगे और 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

By Dashmat Soren | October 17, 2024 10:05 PM
an image

Jamshedpur News : झारखंड नवनिर्माण महासभा-जनमत की ओर से झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा घाटशिला से चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को नामांकन के लिए पर्चा खरीदेंगे और 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. श्री बेसरा ने बताया कि वे पहले दो सीट घाटशिला और पोटका से चुनाव लड़ने वाले थे. लेकिन जनमत गठबंधन ने काफी सोच विचार करने के बाद घाटशिला विस को ही अंतिम मुहर लगाया. क्योंकि घाटशिला में झारखंड पीपुल्स पार्टी व जनमत गठबंधन की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़है.

जमशेदपुर पूर्वी से माधवेंद्र मेहता चुनावी मैदान में उतरेंगे

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान समय में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पसोपेश में हैं. राज्य की जनता यहां विकल्प तलाश रही है. बीजेपी, कांग्रेस व झामुमो की कथनी व करनी दोनों देख चुके हैं. श्री बेसरा ने बताया कि पूर्वी जमशेदपुर विस से झापीपा के केंद्रीय प्रवक्ता सह कोल्हान प्रभारी माधवेंद्र मेहता चुनावी मैदान पर उतर रहे हैं. पूर्वी जमशेदपुर में उनकी पार्टी की मजबूत जनाधार है. साथ ही आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. जल्द ही जुगसलाई व पोटका सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. फिलहाल प्रत्याशियों के नाम पर केवल अंतिम मुहर लगाना बाकी रह गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version