Jamshedpur news. 11 मेडिएटर्स को मिला उत्कृष्टता प्रमाण पत्र

सम्मान पाने वाले मेडिएटर्स में अजीत कुमार, अमिताभ कुमार, निर्मलेंदु बनर्जी, प्रीति मुर्मू, सोमा दास, कृष्णा जी प्रसाद, मौसमी चौधरी, सुनील कुमार सिंह, जावेद आलम खान, बेबी कुमारी और दिनेश प्रसाद शुक्ला शामिल हैं

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 19, 2025 10:58 PM
an image

Jamshedpur news.

सुप्रीम कोर्ट की मेडिएशन एंड काउंसिलेशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी) द्वारा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के 11 मेडिएटर्स को प्रशिक्षण उपरांत उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा (वन) ने सभी चयनित मेडिएटर्स को प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की. सम्मान पाने वाले मेडिएटर्स में अजीत कुमार, अमिताभ कुमार, निर्मलेंदु बनर्जी, प्रीति मुर्मू, सोमा दास, कृष्णा जी प्रसाद, मौसमी चौधरी, सुनील कुमार सिंह, जावेद आलम खान, बेबी कुमारी और दिनेश प्रसाद शुक्ला शामिल हैं. जो मेडिएटर्स इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें प्रमाण पत्र बाद में प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी मेडिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से मिले अनुभव का उपयोग जनसामान्य को त्वरित और सहज न्याय दिलाने में किया जाए. उन्होंने वैकल्पिक विवाद निपटान प्रणाली को न्यायिक प्रक्रिया का सशक्त माध्यम बताते हुए इसके विस्तार पर भी ज़ोर दिया. कार्यक्रम में डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के प्रधान सहायक संजय कुमार, रवि मुर्मू समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version