जमशेदपुर. गरमनाला स्थित गोम ग्राउंड मैदान में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित क्रिकेट समर कैंप शनिवार को संपन्न हो गया. कैंप दौरान बच्चों के लिए मैच का भी आयोजन किया गया. इसमें साकिब अंसारी बेस्ट प्लेयर, सत्यम बेस्ट बैट्समैन व अंकुर सिंह बेस्ट बॉलर रहे. कैंप में बच्चों को एनआइएस कोच तंजिल-उल-हक ने ट्रेनिंग प्रदान की. कैंप में कुल 30 बच्चों ने हिस्सा लिया. इन बच्चों को कैचिंग, फील्डिंग, बॉलिंग, बैटिंग के अलावा गेम अवेयरनेस की जानकारी दी गयी. कैंप में क्रिकेट से सबंधित क्विज प्रतियोगिता भी हुआ. इसमें खेल के नियम से जुड़े सवाल पूछे गयें.
संबंधित खबर
और खबरें