Jamshedpur News : अंचल कार्यालयों में भू-विवाद से संबंधित 43 आवेदन आये, सभी निष्पादित
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 अंचलों में सोमवार को भू-विवाद से जुड़े कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निष्पादन किया गया.
By RAJESH SINGH | July 22, 2025 1:17 AM
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 अंचलों में सोमवार को भू-विवाद से जुड़े कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निष्पादन किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 से 2 बजे तक अंचल कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की जा रही है. अब तक इस विशेष अभियान में कुल 570 आवेदन मिले हैं, जिनमें से 503 का निष्पादन हो चुका है. शेष 61 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं और उन पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है. इस पहल से भूमि विवादों के समाधान में पारदर्शिता और गति आयी है.
तहसील कचहरी : शिविर में हल्का कर्मचारी से जुड़े 70 आवेदन आये, 43 का हुआ निष्पादन
सोमवार को जिले के सभी अंचलों के तहसील कचहरी परिसर में हल्का कर्मचारी से संबंधित समस्याओं को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न अंचलों से कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 43 का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. शेष 27 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई का दावा किया गया है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार को यह शिविर आयोजित हो रहा है. अब तक कुल 2343 आवेदन मिले हैं, जिनमें से 2013 का समाधान हो चुका है, जबकि 329 मामलों में कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है