जलापूर्ति को लेकर टाटा स्टील का बड़ा कदम, 4500 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बिष्टुपुर के सेंट्रल वाटर टावर में स्वचालित जल आपूर्ति सिस्टम का उद्घाटन शनिवार को टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया.

By ASHOK JHA | April 19, 2025 7:26 PM
an image

-भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बिष्टुपुर में स्वचालित जल आपूर्ति सिस्टम का उद्घाटन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने शनिवार को भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बिष्टुपुर के सेंट्रल वाटर टॉवर में स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली का उद्घाटन किया. उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सेवा क्षेत्रों के लिए लगभग 100 प्रतिशत पेयजल उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है.

बिष्टुपुर क्षेत्रों में निर्बाध और समय पर सुनिश्चित होगी जल आपूर्ति

बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर टॉवर में स्थापित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली जल वितरण की दक्षता में वृद्धि करेगी, जिससे निरंतर और समय पर जलापूर्ति सुनिश्चित होगी. इससे स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवा के जीएम संजीव झा, ओएंडएम के जीएम रवींद्र कुमार सिंह सहित टाटा स्टील और यूआईएसएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version