Jamshedpur news. 13.87 करोड़ की लागत से जिले में बनने थे 52 स्वास्थ्य उपकेंद्र, चार साल में बने महज 29, अभी भी 23 अधूरे
डीडीसी की अध्यक्षता में हुई पीएम-एबीएचआइएम एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा, योजनाबद्ध संचालन का दिया गया निर्देश
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 22, 2025 6:15 PM
Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अव संरचना मिशन (पीएम-एबीएचआइएम) एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को आहूत की गयी. डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में (वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25) में स्वीकृत स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.
जिन यूनिट्स का निर्माण कार्य अपूर्ण है, उन्हें जल्द पूरा करायें : डीडीसी
पोटका के हल्दीपोखर एवं बहरागोड़ा की दो योजना हैंड ओवर की प्रक्रिया में और पांच का कार्य प्रगति पर
डीडीसी अनिकेत सचान ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की आठ योजनाओं में पोटका के हल्दीपोखर एवं बहरागोड़ा की दो योजना हैंड ओवर की प्रक्रिया में और पांच का कार्य प्रगति पर है, एक योजना का शिलान्यास किया जाना है, जिसे जल्द कराने का निदेश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला अभियंता, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम आकिब जावेद, सहायक नगर आयुक्त मानगो जुगसलाई नगर परिषद व अन्य संबंधित तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है