Jamshedpur news. सहायक आचार्य के रूप में 7232 उर्दू शिक्षकों की जल्द होगी बहाली : प्राथमिक शिक्षा निदेशक

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग भारत सरकार व झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने शिक्षा विभाग संग की बैठक

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 3, 2025 8:39 PM
an image

Jamshedpur news.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग भारत सरकार के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो शाहिद अख्तर एवं झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हाजी हिदायतुल्लाह खान के संयुक्त तत्वावधान में रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट सभागार में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

अलीम एवं फाजिल की डिग्री झारखंड एकेडमी काउंसिल द्वारा प्रदान किये जाने पर आपत्ति

आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी से अलीम एवं फाजिल की डिग्री झारखंड एकेडमी काउंसिल द्वारा प्रदान किये जाने पर आपत्ति दर्ज की गयी. बताया गया कि दूसरे राज्यों में झारखंड राज्य से अलीम एवं फाजिल की डिग्री लेने वालों को मान्यता नहीं दी जाती है. इसके लिए जरूरी है कि यहां भी विश्वविद्यालय स्तर से डिग्री का प्रमाण पत्र दिलाने की व्यवस्था की जाये. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि इस संबंध में कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने के लिए विभाग द्वारा बरती जा जारी शिथिलता पर नाराजगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version