Jamshedpur News : परसुडीह में तालाब में डूबने से युवक की मौत, बेटे ने ऐसे निकाला शव

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाले बीरेन महतो (42) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है.

By RAJESH SINGH | May 11, 2025 8:28 PM
an image

आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है पुलिस

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाले बीरेन महतो (42) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि बीरेन नहाने के लिए तालाब में उतरा था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.घटना की सूचना मिलते ही बीरेन का बेटा और उसके पांच दोस्त मौके पर पहुंचे और तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय युवकों ने शव को बाहर निकाला. मौके पर बीरेन की चप्पल और सब्जी से भरा झोला (जिसमें नींबू और लहसुन थे) तालाब किनारे पड़ा मिला.

पत्नी पहुंची घटनास्थल

सूचना मिलने पर बीरेन की पत्नी हिमानी महतो, जो सहिया के रूप में कार्यरत हैं, घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि बीरेन परसुडीह बाजार में सब्जी गाड़ी में खलासी का काम करता था और रोजाना दोपहर एक बजे तक घर लौट आता था, लेकिन रविवार को वह घर नहीं लौटा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version