एक बाइक से तीनों दोस्त सेलिब्रेशन कर लौट रहे थे
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा न्यू रोड के पास सड़क हादसे में गदड़ा निवासी सुमित कुमार यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो दोस्त आदित्य कुमार ठाकुर और आदित्य कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है.
घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आदित्य सिंह का जन्मदिन था. तीनों दोस्त पार्टी करने और फोटो खिंचवाने के लिए घोड़ाबांधा न्यू रोड गये थे. पार्टी मनाने के बाद वे लौट रहे थे. सुमित बाइक चला रहा था, जबकि दोनों दोस्त पीछे बैठे थे. रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गये. इधर, जानकारी के अनुसार, सुमित जुगसलाई की एक कंपनी में काम करता था. आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह दोनों पढ़ाई कर रहे हैं. वे सरजामदा स्थित निधिर टोला निवासी है. आदित्य ठाकुर ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है. हादसे की खबर सुनकर सुमित की बहन अस्पताल पहुंची और भाई की मौत की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह