आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर विधायक सरयू राय ने जताया शोक, छात्र जीवन के मित्र को ऐसे किया याद

Acharya Kishore Kunal Passed Away: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

By Guru Swarup Mishra | December 29, 2024 4:34 PM
feature

Acharya Kishore Kunal Passed Away: जमशेदपुर-जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के मित्र, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इनका निधन अपूरणीय क्षति है. इन्होंने आईपीएस अधिकारी के रूप में शानदार काम किया था. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के क्षेत्र में भी इनका काम सराहनीय रहा है. इसके लिए इन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

आचार्य किशोर कुणाल का निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति-सरयू राय


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विधायक सरयू राय ने रविवार को लिखा है कि पटना के श्री हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे. आज सुबह हर्ट अटैक ने उन्हें हमसे छीन लिया. वे विद्यार्थी जीवन से उनके मित्र रहे हैं. उनके बुलाने पर वे केबुल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आए थे. उनका निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है.

पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे आचार्य किशोर कुणाल

विधायक सरयू राय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया. वह एक मिसाल बन गए थे. उन पर हम सभी को गर्व है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें. मर्माहत परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें. उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें. आचार्य किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे. वह पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे.

कौन थे आचार्य किशोर कुणाल?


आचार्य किशोर कुणाल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे. आईपीएस अधिकारी के रूप में वे काफी चर्चित रहे. आज भी झारखंड के पलामू जिले के लोग उन्हें याद करते हैं. पलामू एसपी के रूप में 26 फरवरी 1982 को उन्होंने योगदान दिया था. वर्ष 1983 तक वे यहां के एसपी रहे थे.

ये भी पढ़ें: खौफ खाते थे पलामू के अपराधी इस पूर्व IPS अधिकारी से, नेताओं को मिलने के लिए सोचना पड़ता था उनसे

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version