Jamshedpur news.
जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन साहिर पाल द्वारा एक पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया कि सभी डॉक्टर व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सहज रहना सुनिश्चित करें तथा अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक अनुपालन करें. जो भी पदाधिकारी एवं कर्मचारी आदेश का उल्लंघन करते हैं, उन्हें अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की जायेगी.सिविल सर्जन ने कहा कि कई बार देखा जा रहा है कि कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारी सप्ताह में एक व दो दिन केंद्र में आते हैं. यह कार्य के प्रति लापरवाही का प्रतीत माना जाता है. सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आप अपने से कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी को ड्यूटी रोस्टर में चिकित्सक के नाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित करते हुए सूची भेजें. इसमें जो लोग इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह