जमशेदपुर. मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 16-24 जून तक औरियॉनप्रो इंटरनेशनल जूनियर अंडर-13 और इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी अधिराज मित्रा ने हिस्सा लिया. उन्होंने नौ राउंड में कुल 6.5 अंक अर्जित करते हुए अंडर-13 जूनियर वर्ग में 12वां स्थान हासिल किया. उनको इनाम स्वरूप 25 हजार रुपये व 40.8 रेटिंग प्वाइटं मिला. वहीं, ग्रैंड मास्टर वर्ग में उन्होंने नौ राउंड में कुल 5.5 अंक अर्जित किये. उन्होंने 9.2 रेटिंग प्वाइंट हासिल करते हुए 2000 रेटिंग प्वाइंट बार किया. 2400 फीडे रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी को इंटरनेशनल मास्टर की उपाधि दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें