Jamshedpur news. जुगसलाई में चला सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कैंपेन, सफाई का भी चला अभियान
नाली की साफ-सफाई एवं कचरे का उठाव तथा चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 5, 2025 6:24 PM
Jamshedpur news.
सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कैंपेन एवं मुहर्रम के मद्देनजर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इस्लाम नगर, हबीब नगर, मिल्लत नगर, हिल व्यू एरिया, खजांची मोहल्ला, पुरानी बस्ती रोड, गौरी शंकर रोड, पटनहिया मोहल्ला, पहलवान डेरा, ईदगाह मैदान, पंछी मोहल्ला, चौक बाजार, रेलवे ओवरब्रिज आदि क्षेत्रों में स्वीपिंग, नाली की साफ-सफाई एवं कचरे का उठाव तथा चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही फॉगिंग एवं सीएंडडी वेस्ट का भी उठाव करवाया गया, ताकि मॉनसून के मौसम में जल जनित तथा वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार की रोकथाम एवं साफ-सफाई में मदद मिल सके. इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार एवं स्नेहा श्री द्वारा मुहर्रम के अखाड़ों का दौरा करते-करते हुए साफ सफाई का निरीक्षण किया गया. दूसरी ओर बच्चों के बीच स्वच्छता विशेषज्ञ अमृता साक्षी द्वारा आरपी पटेल हाई स्कूल, बाल भारती स्कूल एवं सत्यम पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्य किया गया. इस दौरान स्टॉप डायरिया कैंपेन को लेकर स्वच्छता के प्रति और डेंगू, मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जानकारी दी गयी. इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व और वेक्टर जनित रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देना है, ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने के लिए आवश्यक आदतें अपना सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है