इलेक्ट्रॉनिक कचरा के निष्पादन के लिए हुआ समझौता

राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ( सीएसआइआर-एनएमएल) जमशेदपुर ने विशाखापट्टनम स्थित मेसर्स ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार किया है.

By SANAM KUMAR SINGH | March 25, 2025 12:36 AM
an image

सीएसआइआर-एनएमएल ने ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से किया करार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ( सीएसआइआर-एनएमएल) जमशेदपुर ने विशाखापट्टनम स्थित मेसर्स ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार किया है. जिसके तहत तकनीकी हस्तांतरण के माध्यम से ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस प्लांट में रिसाइक्लिंग के जरिए खराब हो चुके प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को प्रोसेसिंग करके कीमती एवं बहुमूल्य धातुओं ( कॉपर, एल्यूमिनियम और गोल्ड इत्यादि ) का निष्कर्षण होगा. सोमवार को यह समझौता एनएमएल में हुआ. इस करार से ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जीरो वेस्ट कंसेप्ट पर काम करेगा, जिससे पर्यावरण पर कम दबाव पड़ेगा. असंगठित क्षेत्र को संगठित करके कचड़ा उठाव एवं निस्तारण की प्रक्रिया में सुधार होगा. यह तकनीक पर्यावरण अनुकूल हैं एवं इसके सही निष्पादन से पर्यावरण स्वच्छ होगा. बेरोजगार युवकों को नौकरी भी मिलेगी. इस मौके पर एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, परियोजना प्रमुख डॉ. मनीष कुमार झा, प्रभाग प्रमुख डॉ. संजय कुमार, डॉ. झुमकी हैत, डॉ. अंकुर शर्मा एवं टीम शोधार्थी डॉ. रेखा पांडा, करीना रानी ने करार में अपना योगदान दिया. इनके अलावा व्यापार प्रमुख डॉ. एस. के. पाल और डॉ. बीणा कुमारी ने तकनीकी हस्तांतरण करवाने में अपना सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version