जमशेदपुर. जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 11 मई से समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के सचिव जे बेहरा (9155386857) ने दी. उन्होंने बताया कि यह जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाला 22वां समर कैंप है. इस कैंप का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू करेंगी. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में अचिंतो गुप्ता, कमल अग्रवाल, वाइ आनंद राव, भूपेंद्र सिंह व दिनेश गुप्ता मौजूद रहेंगे. कैंप में 350 बच्चे हिस्सा लेंगे. वहीं, 22 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा 50 प्रशिक्षित कोच बच्चों को विभिन्न खेलों की बारीकियां सिखायेंगे. कैंप में हिस्सा लेने के लिए फॉर्मों की वितरण शुरू हो गया है. कैंप में शामिल होने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म व रोजाना नाश्ता भी दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें