जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-15 टीम एआइएफएफ जूनियर लीग में हिस्सा लेगी. मंगलवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने टूर्नामेंट के लिए कार्यक्रम की घोषणा की. जमशेदपुर की टीम को जोनल राउंड के ग्रुप-के में रखा गया है. जोनल राउंड ग्रुप-के के मुकाबले टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. ग्रुप-के में जमशेदपुर एफसी के साथ एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन, ओडिशा एफसी, यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब और अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी को रखा गया है. जमशेदपुर का पहला मैच एक अप्रैल को अल्फा स्पोर्ट्स से होगा. तीन अप्रैल को जेएफसी व यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब का मैच होगा. 5 अप्रैल को ओडिशा एफसी से जेएफसी भिड़ेगी. 7 अप्रैल को जेएफसी व एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन की टीम आमने-सामने होगी. ये सभी मैच सुबह आठ बजे से खेला जायेगा. एआईएफएफ जूनियर लीग युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार मंच है. जेएफसी अंडर-17 यूथ टीम व जेएफसी रिजर्व टीम ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें