Jamshedpur news. एमजीएम में भर्ती एक मरीज के साथ रहेंगे एक अटेंडेंट
प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर हांसदा ने वार्ड और इमरजेंसी का किया निरीक्षण
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 24, 2025 9:50 PM
Jamshedpur news.
डिमना एमजीएम अस्पताल में अटेंडेंट के कारण डॉक्टरों को इलाज में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि एक मरीज के साथ दो से चार-पांच अटेंडेंट रहते हैं. ये अटेंडेंट इमरजेंसी से लेकर वार्ड में जूता चप्पल पहनकर पहुंच जाते हैं, कई अटेंडेंट वार्ड में पान- गुटखा खाकर भी पहुंच रहे हैं, जिससे वार्ड में इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है. गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर हांसदा ने वार्ड और इमरजेंसी का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड और इमरजेंसी विभाग में मरीजों के साथ एक से ज्यादा अटेंडेंट होने पर उन्हें बाहर किया. होमगार्ड जवानों को बुलाकर प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर हांसदा ने मरीज के साथ एक से ज्यादा अटेंडेंट नहीं हो. यह सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही पान, गुटखा खाकर आने वाले अटेंडेंट को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी. पूर्व की तरह अस्पताल में अब एक भर्ती मरीज के साथ एक अटेंडेंट को ही वार्ड में रहने की अनुमति मिलेगी. इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर किया गया है.
एक दिन में आयेगा 20 संदिग्ध डेंगू मरीज की जांच रिपोर्ट
जमशेदपुर.
पांच संस्थाओं से एकत्र खाद्य सामग्री की जांच रिपोर्ट में मिली खराबी
जमशेदपुर.
टीएमएच में एबुलेंस में लगी आग
जमशेदपुर.
टाटा मेन हास्पिटल में जहांगीर गांधी मेमोरियल हास्पिटल के समीप गुरुवार को दोपहर एक एंबुलेंस में आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे जहांगीर गांधी मेमोरियल हास्पिटल के समीप की है. जेजेएमएच आक्सीजन प्लांट के पास एक एंबुलेंस खड़ी थी. संभवत: शॉट सर्किट के कारण आग लगी. इसके बाद वहां उपस्थित महिला फायर फाइटरों व दमकल विभाग ने तत्काल आग पर काबू पाया. हालांकि किसी तरह का कोई जान- माल का नुकसान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है