jamshedpur : रेड कार्पेट पर गाउन में उतरीं अनुष्का, हाथ जोड़ कहा नमस्ते

अनुष्का सेन नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद अब कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर रही हैं

By AKHILESH KUMAR | May 20, 2025 12:41 AM
feature

रीमा डे, जमशेदपुरटीवी विज्ञापन से करियर की शुरुआत करने वाली रांची की अनुष्का सेन नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद अब कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर रही हैं. यह वह वाइन कलर के गाउन में शाही अंदाज में दिखीं. उन्होंने भारतीय और कोरियाई संस्कृति का मिश्रण दर्शाया. नमस्ते और हार्ट पोज से सबका ध्यान खींचा. अनुष्का का ननिहाल जमशेदपुर (साकची) में है. टीवी सीरियल रानी लक्ष्मीबाई से फेमस हुई अनुष्का अपने जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जबरदस्त क्रिएटिव एनर्जी के साथ उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी जर्नी शुरू की और देखते ही देखते इंडिया की सबसे पॉपुलर ग्लोबल स्टार्स में शुमार हो गयीं. महज 22 साल की उम्र में अनुष्का ने अपनी उम्दा एक्टिंग, चुलबुलापन और ग्लैमर्स के जरिये कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. यह उनके फैंस के लिए गर्व का पल है, जब अनुष्का पूरी कॉन्फिडेंस और कल्चरल प्राइड के साथ दुनिया के सबसे ग्रैंड रेड कार्पेट पर नजर आयीं.

अनुष्का के करियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि : अनिर्वाण सेन

अनुष्का की आने वाली वेब सीरीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version