कोल्हान शिक्षक भर्ती : कोल्हान विश्वविद्यालय के नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति के लिए शुरू हुआ आवेदन

कोल्हान यूनिवर्सिटी में नीड बेस्ड टीचर के लिए आवेदन आज से शुरू हो गया है. वहीं यूनिवर्सिटी के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आज से शुरू हो गई है.

By Kunal Kishore | August 20, 2024 4:31 PM
feature

कोल्हान शिक्षक भर्ती : कोल्हान विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के लिए 282 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आज मंगलवार ( 20 अगस्त ) से ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे. जबकि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर है. वहीं, इसकी हार्ड काॅपी अभ्यर्थी काे 20 सितंबर तक विवि कार्यालय में स्पीड पाेस्ट के जरिए भेजना हाेगा. आवेदन कार्य चांसलर पोर्टल के द्वारा होगा. सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियाें के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए जबकि एसटी व एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये रखा गया है.

21 केंद्रों पर 20 अगस्त से शुरू हाेगी स्नातक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा

काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यूजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 20 अगस्त से शुरू हो गई है. परीक्षा का समापन 28 अगस्त को होगा. इसके लिए विवि ने परीक्षा के पहले ही केंद्राें की सूची जारी कर दी थी. यह परीक्षा दाे पालियाें में हो रही है. इसके लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. पहली पाली में परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दाेहपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हाेगी. केयू प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एबीएम काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज, काे-ऑपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेएलएलन काॅलेज, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज, महिला काॅलेज चाईबासा, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, करीम सिटी काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज, सेंट ऑगस्टिन काॅलेज, नाेवामुंडी काॅलेज, केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला खरसांवा व एजेके काॅलेज चाकुलिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसे लेकर सभी कॉलेज के प्रिंसिपलों को खास तौर पर निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में करीब 22,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version