APR Nair Sports Literacy Seminar: एपीआर नायर स्पोर्ट्स साक्षरता सेमिनार 24 को मानगो में

शहर में पहली बार आम युवाओं को खेल के महत्व को समझाने के उद्देश्य से मानगो जवाहरनगर में 24 जनवरी को एपीआर नायर स्पोर्ट्स साक्षरता सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | March 12, 2025 8:34 PM
an image

जमशेदपुर. शहर में पहली बार आम युवाओं को खेल के महत्व को समझाने के उद्देश्य से मानगो जवाहरनगर में 24 जनवरी को एपीआर नायर स्पोर्ट्स साक्षरता सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा व डॉ अफरोज शकील ने संयुक्त रूप से दी. डॉ अजय मिश्रा ने बताया कि आज के युवाओं को मोबाइल के लत से निकालने और उनको खेल के मैदान तक लाने के लिए इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पहले चरण में हम केवल जवाहरनगर इसका आयोजन कर रहे हैं. इसके बाद पूरे मानगो क्षेत्र में जोन वाइज इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. डॉ अफरोज शकील ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अमन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले हो रहा है. सेमिनार में युवाओं को खेल में कैसे करियर बनाए इसके बारे में बताया जायेगा. सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक, फिरोज खान, मो शफीक, खालिद जमील, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी पूर्णिमा महतो, हरेंद्र सिंह, एलिट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. ये सभी दिग्गज युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. जिससे युवा स्पोर्ट्स को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से लागू कर सकें. ताहिर हुसैन व शाहिद अख्तर ने बताया कि इस कार्यक्रम में के माध्यम से युवाओं फैल रही नशे की लत को दूर करने की कोशिश की जायेगी. उनको मैदान तक लाना का एक प्रयास किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version