Jamshedpur News : अरका जैन यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन 3 को, राज्यपाल होंगे शामिल

Jamshedpur News : अरका जैन यूनिवर्सिटी में मंगलवार (3 जून) को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिरकत करेंगे

By RAJESH SINGH | June 2, 2025 1:14 AM
an image

दीक्षांत समारोह में 2322 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, 48 को मिलेगा गोल्ड मेडल

Jamshedpur News :

अरका जैन यूनिवर्सिटी में मंगलवार (3 जून) को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिरकत करेंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा विधायक चंपाई सोरेन शामिल होंगे. समारोह दोपहर 2:30 बजे राज्यपाल गंगवार के आगमन के साथ आरंभ होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ईश्वरन अय्यर, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. अंगद तिवारी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है.

वर्ष 2023 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

प्रियंका कुमारी, सूर्या गोवरा, तुहिना रॉय, सुमैरा निदा, संगीता कुमारी, राकेश कुमार दास, सुदिप्त महतो, नितेश तिवारी, रोहित राज, बाबुल हलदर, इंद्रजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार महतो, जया दुबे, सलोनी कुमारी, साहिल कुमार, सतप्रीत कौर, जयश्री समद, प्रियंका दासगुप्ता, कशफिन कामर, अंजलि गुप्ता, शुभजीत दास, वंशिका मल्होत्रा, शाहिद अफरीदी, बिभद्र मंडल, हरबंश लाल साहू, अमरेंद्र कुमार मिश्रा.

वर्ष 2024 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

21 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

इस वर्ष 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. इनमें हर्षिता गुप्ता, बिक्रांत तिवारी, मंदीप कौर, विशाखा जोसेफ, श्वेता कुमारी, नौशिन रजी, तैयबा खातून, रानी झा, चंचल मंडल, अभिषेक उपाध्याय, शालिनी प्रसाद, अमित कुमार सिंह, शबनम खातून, रोहन विजय शांडिल्य, रीता कुमारी, उषा कुमारी, इम्तियाज अहमद, सुमित कुमार मिश्रा, अमित चतुर्वेदी, बीना, निधि कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version