Jamshedpur news. कदमा में बन रहे धनवंतरी आयुष अस्पताल छह माह में शुरू करने की योजना
17.62 करोड़ से 50 बेड का बन रहा अस्पताल जी प्लस थ्री होगा
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 18, 2025 5:51 PM
Jamshedpur news.
कदमा ब्लॉक नंबर चार शास्त्रीनगर स्थित मिलन समिति मैदान में बन रहे धनवंतरी आयुष अस्पताल को छह माह में शुरू करने की योजना विभाग द्वारा बनायी जा रही है. 17.62 करोड़ से 50 बेड का बन रहा अस्पताल जी प्लस थ्री होगा. इस अस्पताल को 40 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है. इस अस्पताल में इनडोर (भर्ती) और आउटडोर (ओपीडी) की सुविधा रहेगी. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ मुकुल दीक्षित ने बताया कि यहां पर आयुर्वेद चिकित्सा के साथ-साथ होम्योपैथ, यूनानी, पंचकर्म व योग की भी सुविधा होगी. इस अस्पताल में लोग मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से मजबूत होंगे. यहां पर पंचकर्म से लेकर योग व ध्यान भी कराया जायेगा. पंचकर्म विधि से शरीर की गंदगी को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह सहायक होगा. योग व ध्यान के माध्यम से लोग मानसिक रूप से मजबूत होंगे.
सर्किट हाउस क्षेत्र में बन रहा पंचकर्म सेंटर
आयुष पदाधिकारी डॉक्टर मुकुल दीक्षित ने बताया कि सर्किट हाउस एरिया में दो मंजिला पंचकर्म सेंटर का निर्माण हो रहा है, जिसको इस माह पूरा हो जायेगा. जल्द ही उस अस्पताल के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि उस अस्पताल को शुरू किया जा सके. कोल्हान का यह पहला सेंटर होगा, जहां अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से पंचकर्म की सुविधा मौजूद होगी. पंचकर्म व आयुर्वेद शास्त्र में वर्णित एक विशेष चिकित्सा पद्धति है, जो दोषों को शरीर से बाहर निकाल कर रोगों को जड़ से समाप्त करता है. यह शरीर शोधन की प्रक्रिया है. पंचकर्म के लिए मरीज को अस्पताल में बीमारी के अनुसार डेढ़ से तीन महीने तक भर्ती रहना पड़ सकता है. पंचकर्म से गठिया, लकवा, उदर संबंधी विकार, मस्तिष्क विकार जैसे साइनस, माइग्रेन सहित 140 तरह की बीमारियों का इलाज होता है. केरल में पंचकर्म काफी प्रसिद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है